इंदौर. चोरों ने 3 थाना क्षेत्रों में 2 सूने घरों और 1 दुकान को निशाना बनाया और लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। अकेले एक घर से चोर साढ़े 7 लाख रुपए का माल चोरी कर ले गए।
चंदननगर पुलिस के मुताबिक चोरी सेक्टर-ए, राजनगर निवासी स्वेदश पिता कालुराम नागर के घर हुई। सोमवार को दिनदहाड़े चोर नागर के घर में घुसे और सोने की 6 अगुंठी, सोने का एक हार, सोने के 4 जोड़ी कान के झुमके, सोने के 4 जोड़ी नथ और टीका, सोने की 2 लोंग, सोने का एक जोड़ा कड़ा, सोने का एक रानी हार, सोने का एक लॉकेट, एक मगंलसूत्र, 3 जोड़ी पायजेब, 2 कमर की करदोना, चांदी का एक गुच्छा, आधा किलो चांदी के सिक्के और 40 हजार रुपए नकदी समेत 7.40 लाख के माल पर हाथ साफ कर गए। मामले में सोमवार रात केस दर्ज किया गया है।
एक अन्य वारदात में चोरों ने द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के शांतिनाथपुरी में रहने वाली रितु के घर को भी निशाना बनाया। यहां ताला तोड़कर घर से चांदी के 40 सिक्के, चांदी की 3 जोड़ी बच्चे की पायल, चांदी की 2 जोड़ी पायजेब, सोने की एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी सोने के झाले और हजारों रुपए नकद चुराकर ले गए।
तिलकनगर पुलिस के अनुसार, राहुल खुराना निवासी पाश्वनार्थ काॅलोनी की बंगाली चौराहा के पास बंगाली काॅलोनी में दुकान है। चोर उनकी दुकान का शटर खोलकर 13 एलईडी टीवी और अन्य सामान समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर गए। बाणगंगा की राजाबाग कालोनी में खड़ी सोनू पिता महेश पटेल निवासी सुन्दर नगर बुलट एमपी09 वीपी 5615 चोरी हो गई।