तिलक नगर थाने के ठीक सामने पीपल्याहाना स्थित होटल ‘स्वीटहार्ट’ में भ्रूण हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने चार दिन से घटनास्थल को सील कर रखा है। मामले की जांच तक नहीं की। मिली जानकारी के मुताबिक होटल की तीसरी मंजिल के रूम नंबर 308 में एक युवक ने साथी युवती का बेखौफ अबॉर्शन किया और एक-डेढ़ माह के भ्रूण को वहीं फेंककर फरार हो गए। डीआईजी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
21 फरवरी 2020 को महाशिवरात्रि के दिन होटल के रूम नंबर 308 में एक 24 वर्षीय युवक 23 वर्षीय युवती के साथ आकर ठहरा था। दोनों ने अपने आईडी कार्ड देकर रूम बुक करवाया था। दो से तीन घंटे ठहरने के बाद युवक- युवती को कंधे पर सहारा देकर चेक आउट कर गया। सीसीटीवी कैमरों में दोनों के आने-जाने की रिकार्डिंग भी पुलिस को मिली है। बताते हैं, युवक जब युवती को सहारा देकर चेक आउट कर रहा था तभी होटल मैनेजर को शंका हुई। उन्होंने सफाई-कर्मी को रूम में भेजा। कमरा खोलते ही कर्मचारी काफी सारा खून देखकर चीख पड़ा। तत्काल तिलक नगर पुलिस को सूचना दी गई। टीआई धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने घटना काे काफी सामान्य ढंग से लिया। सूत्र बताते हैं कि टीआई ने भ्रूण हत्या का मामला होने पर भी एक एएसआई को मौके पर भेजकर सिर्फ रूम लॉक करवा दिया। बीते चार दिनों से पुलिस ने कोई जांच नहीं की।
ऑपरेशन वाली ब्लेड व मेडिकल उपकरण मिले
होटल कर्मचारियों ने बताया कि जब वे कमरे में गए थे तो पूरी बेडशीट व जमीन पर खून पड़ा था। वॉशरूम में भी खून के निशान थे। कमरे में ऑपरेशन में इस्तेमाल की जाने वाली ब्लेड और धागे मिले हैं। बताते हैं, युवक-युवती दोनों ही मेडिकल के स्टूडेंट्स थे। युवक ग्वालियर का है और युवती इंदौर में ही कहीं होस्टल में रहती है। होटल स्वीटहार्ट के मालिक कंस्ट्रक्शन कारोबारी मोहम्मद अली उस्मानी हैं। इन्होंने ही जीतू सोनी के खिलाफ केस दर्ज करवाए थे।
होटल मालिक बोले - मैं चार दिन से होटल नहीं गया
इस घटना की मुझे कोई जानकारी नहीं है। मेरे होटल में ओयो से कमरे बुक होते हैं। लेकिन मैं चार दिन से होटल नहीं जा सका हूं। इसलिए मुझे इसकी जानकारी नहीं है।' - मोहम्मद अली उस्मानी, होटल संचालक
होटल में युवक-युवती ठहरे थे, भ्रूण हत्या नहीं है
21 तारीख को प्रियांशु नामक युवक ने कमरा नंबर 308 बुक कराया था। उसके साथ एक युवती भी थी। हमें होटल से सूचना मिली थी कि उनके जाने के बाद बेड पर खून मिला है। बताते हैं युवती मासिक धर्म में थी। ब्लड उसी का था। हमने कमरा लॉक करवा दिया था। अभी मामले में जांच जारी है। भ्रूण हत्या जैसी कोई बात नहीं है।' - धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, तिलक नगर टीआई
टीआई से जवाब मांगा है, जांच करवा रहे हैं
मामले की जांच करवा रहे हैं। थाना प्रभारी से भी जवाब मांगा है। होटल में ठहरे युवक-युवती की तलाश जारी है। भ्रूण हत्या हुई है या नहीं, ये जांच के बाद स्पष्ट होगा। लेकिन कमरे में खून पड़ा मिला है। -रुचिवर्धन मिश्र, डीआईजी